Search

धनबाद : अनियंत्रित हाइवा घर में घुसा, बाल-बाल बचे लोग

Dhanbad :  धनबाद (Dhanbad) झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र जामाडोबा 4 नंबर में विगत 28 मई की रात कोयला लदा हाईवा अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा. घर के लोग बाल-बाल बच गए. परंतु नई स्विफ्ट कीर और तीन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में प्रमोद पासवान, बिनोद पासवान और रामअवतार पासवान का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उनका कहना है कि लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जोरापोखर पुलिस ड्राइवर को हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मकान मालिक ने नुकसान की भरपाई हाइवा मालिक कराने की मांग की है. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/dhanbad-2-killed-including-a-child-who-was-flooded-by-a-speeding-scorpio/">

धनबाद : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्‍के से पानी भर रहे बच्‍चे समेत 2 की मौत [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/dhanbad-2-killed-including-a-child-who-was-flooded-by-a-speeding-scorpio/">

              
Follow us on WhatsApp